Azimomoto is white poison
अगर स्वस्थ जीवन जीना चाहते हैं तो सबसे पहले बाहर मिलने वाला चाइनीज फूड छोड़ दें। इसमें अजीनोमोटो बंपर इस्तेमाल होता है। जिससे दिल की बीमारी, अल्जाइमर, मोटापा, हाई BP, बांझपन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। चाइनीज खाना भी हो तो खुद बनाइए, बिना इसके इस्तेमाल के।
अजीनोमोटो की सबसे खास बात ये है कि इसे जितना ज्यादा फ्राइड राइस, नूडल्स, चिली पनीर, मंचूरियन जैसी चीजों में डाला जाए उतना ही वो यूनीक चाइनीज स्वाद बढ़ जाता है। मगर ये स्वाद जानलेवा हो सकता है। कभी बाहर इनमें से कुछ खाएं भी तो शेफ/ठेले वाले को बोल दें कि भाई अजीनोमोटो न डालना!